Ghatshila (Rajesh Chowbey) : नेताजी जन्म जयंती आयोजन समिति की ओर से सोमवार को नेताजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर घाटशिला रेलवे स्टेशन के समीप एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल लोगों ने नेताजी को याद किया. इससे पूर्व विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली तथा नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो, विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि हमें एक लक्ष्य लेकर चलना होगा तभी जाकर मंजिल प्राप्त होगी है.
इसे भी पढ़े : घाटशिला : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में मनी नेताजी की 126वीं जयंती
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
इसके अलावा समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी ने भी नेता जी के जीवनी पर प्रकाश डाला. इसके अलावा घाटशिला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार लोगों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही पिछले दिनों चित्रांकन एवं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य संगीत प्रस्तुत किये गए. मौके पर मुख्य रूप से मुखिया पार्वती मुर्मू उप मुखिया रूपेश दुबे अमित राय राज किशोर सिंह शिल्पी सरकार शेख फारुख कंचन कर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Leave a Reply