Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने नई शिक्षा नीति (एनईपी ) के तहत वर्ष 2022 में नामांकित यूजी सेमेस्टर वन के छात्रों को संशोधित ” रेगुलेशन फॉर करिकुलम एंड क्रेडिट फ्रेमवर्क फॉर फोर ईयर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड” की जानकारी गुरुवार को दी. प्राचार्य ने बताया कि वर्ष 2022 में यूजी सेमेस्टर वन में जिन छात्रों ने अपना नामांकन नई शिक्षा नीति के तहत करवाया है, उनका स्नातक कोर्स 4 वर्षीय 8 सेमेस्टर का होगा. जो कुल 160 क्रेडिट का होगा.
इसे भी पढ़ें :हजारीबाग : विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
सेमेस्टर वन में 500 अंकों की होगी परीक्षा
सेमेस्टर वन में छात्रों को 20 क्रेडिट की पढ़ाई करनी होगी. इसमें 500 अंकों की परीक्षा होगी. इनमें मेजर विषय 100 अंकों का (चार क्रेडिट), माइनर विषय 100 अंकों का (4 क्रेडिट) का होगा. इन्हीं दो विषयों में इंटरनल परीक्षा ली जाएगी. इसके अलावा छात्रों को मल्टीडिसीप्लिनरी कोर्स 3 क्रेडिट 75 अंकों का, एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स (हिंदी भाषा) दो क्रेडिट 50 अंकों का, स्किल एन्हांसमेंट कोर्स 3 क्रेडिट 75 अंकों का तथा वैल्यू ऐडेड कोर्स 4 क्रेडिट अर्थात 75 अंकों का होगा.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : बर्मामाइंस फायरिंग मामले में फरार चल रहा आजाद भुईयां गिरफ्तार
संशोधित पाठ्यक्रम को लेकर 22 मार्च को होगी वर्कशॉप
प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी ने यह भी बताया कि 4 वर्षीय इस कोर्स में 8 सेमेस्टर होगा. प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर उत्तीर्ण होने पर छात्रों को अंडर ग्रैजुएट सर्टिफिकेट कोर्स का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा पास करने वाले छात्रों को यूजी डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिया जाएगा तथा सेमेस्टर 5 में 6 सेमेस्टर पास करने वाले छात्रों को यूजी डिग्री का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. प्राचार्य ने यह भी बताया कि छठे सेमेस्टर तक कुल 75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को ही सेमेस्टर सात में प्रवेश कराया जाएगा. सातवें एवं आठवें सेमेस्टर पास करने वाले छात्रों को ही बैचलर डिग्री वीथ ऑनर्स का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इस संशोधित पाठ्यक्रम को लेकर महाविद्यालय में 22 मार्च को एक वर्कशॉप कराया जाएगा. जिसमें रिसोर्स पर्सन के रुप में कोल्हान विश्वविद्यालय के नैक कोर्डिनेटर सह वित्त पदाधिकारी डा पी के पाणि भाग लेंगे. इसमें महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : शब्बीर हत्याकांड के आरोपियों के परिजन एसएसपी से मिले, की जांच की मांग
[wpse_comments_template]