Ghatshila (Rajesh Chowbey) : पावड़ा पंचायत के नुआग्राम के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि नुआग्राम मैं ग्राम प्रधान नहीं है जिसके कारण इस गांव में ग्राम पंचायत से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ ग्रामीण नहीं उठा पा रहे हैं उसके साथ अन्य सरकारी सुविधाओं में भी ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि इन परेशानियों को देखते हुए जल्द से जल्द ग्राम प्रधान का चुनाव कराया जाए.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : आठ दिवसीय रामकृष्ण कथामृत उत्सव धूमधाम से सम्पन्न
ग्रामीणों को बीडीओ ने आश्वस्त किया कि ग्राम प्रधान के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी साथ ही साथ अन्य कई ऐसे गांव हैं वहां भी ग्राम प्रधान का पद रिक्त है सभी जगह एक साथ ग्राम सभा आयोजित कर चुनाव कराया जाए ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सुदर्शन जैन,संजय तिवारी,संपत सहाय, अमल नंदी, सोनू सीट, सोमेन सीट, रोनी गोप, गौतम सिंह, असित भट्टाचार्य सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
Leave a Reply