- झामुमो घाटशिला प्रखंड कमेटी की ओर से निकली गई न्याय यात्रा
: खेत की खुदाई हुई तो निकली शराब, दंग रह गये लोग चाहे वह झारखंड की अस्मिता की सम्मान हो, सामाजिक सुरक्षा रोटी, कपड़ा और मकान. दीदी बहनों और बेटियों का सशक्तिकरण. खुशहाल खेत खलिहान सबल किसान. ग्रामीण अर्थव्यवस्था हो रही है सुदूढ. नौकरी रोजगार और स्वरोजगार बढ रहा है झारखंड बढ़ रहा है झारखंड. आदि योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे घबराकर भाजपा सरकार ने ईडी को खड़ा कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. इसका पुरजोर विरोध किया जाता है. मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी, काजल डान, रामदास हांसदा, विकास मजूमदार, नीलकमल महतो, अंपा हेंब्रम, शाहिद काफी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे. इसे भी पढ़ें : कलकत्ता">https://lagatar.in/calcutta-high-court-said-apart-from-bengal-police-cbi-ed-can-also-arrest-shahjahan-sheikh/">कलकत्ता
हाई कोर्ट ने कहा, बंगाल पुलिस के अलावा सीबीआई, ईडी भी शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर सकती है
डुमरिया : बाइक चोरी करने वालों को जल्द करें गिरफ्तार : झामुमो
alt="" width="600" height="400" /> Dumaria (Sanat Kumar Pani) : झामुमो के डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन और सोशल मीडिया प्रभारी भगत हांसदा ने बुधवार को मुसाबनी के डीएसपी संदीप भगत से शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने डीएसपी से कहा कि डुमरिया क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी पर अंकुश लगाया जाए. इसे भी पढ़ें : हिमाचल">https://lagatar.in/congress-high-command-is-trying-to-save-himachal-government-sent-observers-cm-sukhu-said-has-not-resigned/">हिमाचल
सरकार बचाने की कवायद में जुटा कांग्रेस आलाकमान, पर्यवेक्षक भेजे, सीएम सुक्खू ने कहा, इस्तीफा नहीं दिया है… बाइक चोरी में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. विगत दिनों चार से अधिक बाइक साप्ताहिक हाट और मेला के दौरान चोरी हुई है. डीएसपी ने झामुमो नेताओं को आश्वस्त किया कि इन घटनाओं में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : अभिव्यक्ति">https://lagatar.in/government-attack-on-freedom-of-expression/">अभिव्यक्ति
की आजादी पर सरकारी हमला [wpse_comments_template]