- झामुमो घाटशिला प्रखंड कमेटी की ओर से निकली गई न्याय यात्रा
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी की ओर से बुधवार को न्याय यात्रा पावड़ा स्थित माझी परगना महाल भवन से चार पंचायत के विभिन्न गांव के लिए रवाना हुआ. न्याय यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा, जब-जब मोदी डरता है ईडी ईडी करता है आदि गगन भेदी नारे लग रहे थे. न्याय यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने बताया कि न्याय यात्रा पावड़ा, काशीदा, बराजुड़ी एवं कलचिती पंचायत के विभिन्न गांव के लोगों को इस बात की जानकारी दी जाएगी कि भाजपा सरकार द्वारा साजिश के तहत झारखंड राज्य में विकास की नई रेखा खींचने वाले लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है. उन्होंने कहा कि लगातार झारखंड तथा झारखंड के आदिवासी तथा मूलवासी के लिए कितनी लोक कल्याणकारी योजनाएं चल रही है.
इसे भी पढ़ें : गोपालगंज : खेत की खुदाई हुई तो निकली शराब, दंग रह गये लोग
चाहे वह झारखंड की अस्मिता की सम्मान हो, सामाजिक सुरक्षा रोटी, कपड़ा और मकान. दीदी बहनों और बेटियों का सशक्तिकरण. खुशहाल खेत खलिहान सबल किसान. ग्रामीण अर्थव्यवस्था हो रही है सुदूढ. नौकरी रोजगार और स्वरोजगार बढ रहा है झारखंड बढ़ रहा है झारखंड. आदि योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे घबराकर भाजपा सरकार ने ईडी को खड़ा कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. इसका पुरजोर विरोध किया जाता है. मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी, काजल डान, रामदास हांसदा, विकास मजूमदार, नीलकमल महतो, अंपा हेंब्रम, शाहिद काफी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा, बंगाल पुलिस के अलावा सीबीआई, ईडी भी शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर सकती है
डुमरिया : बाइक चोरी करने वालों को जल्द करें गिरफ्तार : झामुमो
Dumaria (Sanat Kumar Pani) : झामुमो के डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन और सोशल मीडिया प्रभारी भगत हांसदा ने बुधवार को मुसाबनी के डीएसपी संदीप भगत से शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने डीएसपी से कहा कि डुमरिया क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी पर अंकुश लगाया जाए.
इसे भी पढ़ें : हिमाचल सरकार बचाने की कवायद में जुटा कांग्रेस आलाकमान, पर्यवेक्षक भेजे, सीएम सुक्खू ने कहा, इस्तीफा नहीं दिया है…
बाइक चोरी में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. विगत दिनों चार से अधिक बाइक साप्ताहिक हाट और मेला के दौरान चोरी हुई है. डीएसपी ने झामुमो नेताओं को आश्वस्त किया कि इन घटनाओं में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : अभिव्यक्ति की आजादी पर सरकारी हमला
[wpse_comments_template]