Ghatshila (Rajesh Chowbey) : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी के कनास घाट से शुक्रवार को पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है. थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि कनास घाट में एक महिला का शव बरामद किया गया है. महिला नीली रंग की कुर्ती पहनी हुई है. शव का पहचान नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. नदी में लाश मिलने की घटना क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला आसपास क्षेत्र की नहीं होगी किसी दूसरे क्षेत्र से नदी में बह कर यहां आयी है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : 1 लाख 19 हजार की साइबर ठगी, क्रेडिट कार्ड अपडेट का दिया था झांसा
Leave a Reply