में राम मंदिर पर चर्चा, शाह ने कहा, 22 जनवरी ऐतिहासिक, जो लोग अपना इतिहास नहीं जानते वे अपनी पहचान खो देते हैं… यह अभियान 11 फरवरी से 25 फरवरी तक डोर चलाया जाएगा उन्होंने कहा कि ऐसे एक भी लोग छूट न जाए इसका हम सभी को ख्याल रखना होगा. कुछ ऐसे लोगों को छोड़कर बाकी पूरे कम्युनिटी के लोग को दवा लेना है. उन्होंने कहा कि आज 210 बूथ पर दवा दिया जा रहा है. सभी का दायित्व है कि परिवार के लोगों के साथ जाकर दवा जरूर खाएं. बीडीओ ने चिकित्सकों के साथ फाइलेरिया का दवा एक साथ खाई. मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आर एन सोरेन, प्रमुख सुशीला टुडू, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, मुखिया पार्वती मुर्मू सहित अस्पताल की चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/soldier-injured-in-naxalite-encounter-taken-to-delhi-aiims/">
चतरा नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान को दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने पंचायत सचिव के साथ की बैठक
alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी ने पंचायत सचिवों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक से पूर्व प्रखंड तथा अंचल के सभी कर्मचारियों को जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने फाइलेरिया का दवा खिलाया एवं स्वयं खाई. उन्होंने बताया कि सभी को फाइलेरिया की दवाई खाना है एवं परिवार के सभी सदस्यों को भी दवाई खिलानी है. बैठक में 15वीं वित्त आयोग से पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं का समीक्षा किया गया. योजनाओं को पूर्ण करने के लिए पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-bjp-said-it-is-a-matter-of-good-fortune-to-see-ram-temple-being-built-and-pran-pratistha-ceremony-taking-place-under-modi-government/">लोकसभा
: भाजपा ने कहा, मोदी सरकार में राम मंदिर बनते देखना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना सौभाग्य की बात उन्होंने कहा कि अब पंचायत भवन में बायोमेट्रिक हाजिरी बनेगी. इसकी तैयारी कर ली गई है. इसके अलावा प्राथमिकता के आधार पर 15 में वित्त आयोग से योजनाओं का चयन कर खर्च करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ युनिका शर्मा, डीपीएम राजीव झा सहित शाहिद पंचायत सचिव उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/soldier-injured-in-naxalite-encounter-taken-to-delhi-aiims/">
चतरा नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान को दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती
बहरागोड़ा : श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 136वां जन्मोत्सव रविवार को
alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के केंवला अवस्थित सत्संग बिहार में कल रविवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 136 वाँ जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसके लिए भक्त जनों ने रंगरोपन से लेकर पंडाल निर्माण व अन्य सभी कार्य की तैयारी पूरी कर लिया गया है. इसे भी पढ़ें : यूपीए">https://lagatar.in/upa-had-hollowed-out-the-country-in-10-years-modi-government-rescued-it-from-the-crisis-pradeep-verma/">यूपीए
ने 10 सालों में देश को खोखला कर दिया था, मोदी सरकार ने संकट से उबारा : प्रदीप वर्मा
alt="" width="600" height="400" /> इस जन्मोत्सव में पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा उड़ीसा के हजारों भक्तजन शामिल होंगे. कल सुबह प्रभात फेरी व पूजा अर्चना के तत्पश्चात दोपहर को भक्त जनों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. इस उत्सव के आयोजन पर आसपास के क्षेत्र के भक्त जनों में काफी उत्साह है. इसे भी पढ़ें : दालचुंआ">https://lagatar.in/there-is-no-school-and-paved-road-in-dalchua-village-villagers-are-worried/">दालचुंआ
गांव में स्कूल और पक्की सड़क नहीं, ग्रामीण परेशान
डुमरिया : धुमकुड़िया भवन का विधायक ने किया शिलान्यास
- संजीव सरदार ने कहा- कोने कोने तक पंहुचा रहे विकास
alt="" width="600" height="400" /> Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित लखाईडीह में धुमकुड़िया भवन सह बहुद्देशीय भवन का निर्माण तीन करोड़ की लागत से कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा. शनिवार को विधायक संजीव सरदार ने लखाईडीह में धुमकुड़िया सह बहुद्देशीय भवन का शिलान्यास ग्राम प्रधान कान्हुराम टुडू के साथ नारियल फोड़कर किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत धमसा मांदर बजाकर किया. विधायक ने इस अवसर पर कहा कि भवन के निर्माण होने से इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/soldier-injured-in-naxalite-encounter-taken-to-delhi-aiims/">
चतरा नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान को दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती पहाड़ी क्षेत्र में दूर दराज से लोग आकर प्रकृति का आनंद लें पायेंगे. इससे आने वाले समय में इस क्षेत्र का विकास पर्यटन स्थल के रूप में होगा. इसके साथ ही बोमरो, मनोहरपुर, बड़ाबोतला, छोटाबोतला, सेरालडीह, पुनासीबाद में भी 25 - 25 लाख की लागत से जाहेरथान घेराबंदी योजना का शिलान्यास विधायक ने किया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, जयपाल सिंह मुर्मू, अर्जुन मुर्मू, भगत हांसदा, अर्जुन मुर्मू, उदय मुर्मू, लखन जोंकों, गुंजा हेंब्रम, दांदू मार्डी और ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/soldier-injured-in-naxalite-encounter-taken-to-delhi-aiims/">
चतरा नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान को दिल्ली एम्स में कराया गया भर्ती [wpse_comments_template]