NewDelhi : गाजियाबाद के लोनी में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले में पुलिस ने शनिवार को सपा नेता उम्मेद पहलवान को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य आरोपी गुलशन को भी गिरफ्तार किया गया है. उम्मेद पहलवान दो दिन से समर्पण करने की बात कह पुलिस को गुमराह कर रहा था. दोनों को दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल के पास से गिरफ्तार किये जाने की खबर है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सपा नेता की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस की मदद ली गयी थी, लेकिन सपा नेता मोबाइल का स्विच आफ कर वाट्सएप कॉल का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस होने में काफी परेशानी हो रही थी.
इसे भी पढ़ें : गाजियाबाद">https://lagatar.in/fir-against-nine-people-including-twitter-india-for-spreading-fake-news-in-the-beating-of-muslim-elder-in-ghaziabad/89683/">गाजियाबाद
में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई मामले में फेक न्यूज फैलाने के आरोप में ट्विटर इंडिया सहित नौ लोगों पर FIR पांच जून को गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई की गयी थी
बता दें कि पांच जून को गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई की गयी थी. उम्मेद पहलवान पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोप है. गाजियाबाद कांड में अब सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गाजियाबाद के एसएसपी अनिल पाठक ने जानकारी दी कि दोनों आरोपियों को गाजियाबाद लाया जायेगा और यहां उनसे पूछताछ की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjees-letter-to-the-acting-chief-justice-of-calcutta-high-court-the-judge-has-been-a-bjp-pleading-to-send-the-case-to-another-bench/91732/">ममता
बनर्जी का कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र, जज भाजपाई रहे हैं, केस दूसरी पीठ में भेजने की गुहार उम्मेद पहलवान अब्दुल समद के साथ पां दाढ़ी काटने के मामले में फेसबुक पर लाइव आया था
लोनी में बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में वीडियो वायरल कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले सपा नेता उम्मेद पहलवान की गतिविधियों पर खुफिया विभाग नजर बनाये हुए था. यही वजह है कि शनिवार को वह गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया. सात जून को सपा नेता उम्मेद पहलवान बुलंदशहर निवासी अब्दुल समद के साथ पांच जून को हुई मारपीट और दाढ़ी काटने के मामले में फेसबुक पर लाइव आया था. पुलिस के अनुसार सपा नेता ने फेसबुक पर मामले को धार्मिक रंग देकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. पुलिस ने इस मामले में 16 जून को उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी.
इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/bengal-violence-sc-judge-indira-banerjee-recuses-herself-from-hearing-says-i-have-trouble-hearing-the-case/91772/">बंगाल
हिंसा : SC की जज इंदिरा बनर्जी ने खुद को सुनवाई से अलग किया, कहा, मुझे केस सुनने में परेशानी है खुफिया विभाग उम्मेद पहलवान और अब्दुल समद के हर बयान पर नजर बनाये हुए था
सूत्रों के अनुसार गाजियाबाद और बुलंदशहर जिले का खुफिया विभाग उम्मेद पहलवान और अब्दुल समद के हर बयान पर नजर बनाये हुए था. खुफिया विभाग का मानना था कि अनुसार उम्मेद और अब्दुल समद कोई गलत बयान देकर माहौल खराब कर सकते हैं. उम्मेद पहलाव वॉट्सऐप के जरिए लोगों से जुड़ा हुआ था और उसी की मदद से पुलिस उसकी लोकेशन पता लगाने की कोशिश कर रही थी और जैसे ही पुलिस को दिल्ली में उसकी मौजूदगी होने का पता लगा तो पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची और एलएनजेपी अस्पताल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसने अपने चेहरे को ढंक रखा था, लेकिन पुलिस के पास पुख्ता जानकारी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
अब द वायर को नोटिस की तैयारी
उधर,लोनी में बुजुर्ग से मारपीट के मामले को सांप्रदायिक रंग देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश के मामले में ट्विटर के बाद पुलिस द वायर को भी नोटिस देने की तैयारी कर रही है. ट्विटर और द वायर के साथ केस में नामजद अन्य छह आरोपितों के लिए भी पुलिस सीआरपीसी की धारा-160 के तहत नोटिस बना रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार आज शनिवार को गाजियाबाद पुलिस द वायर समेत सभी को नोटिस भेज देगी. [wpse_comments_template