Giridih : सदर अस्पताल में 8 फरवरी को आयोजित दिव्यांग शिविर में कुल 96 दिव्यांगों की जांच हुई. जांच के लिए तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम गठित की गई थी, जिसमें डॉ. फजल अहमद, डॉ. वीरेंद्र कुमार व डॉ. राजीव कुमार शामिल थे. उल्लेखनीय है कि हर माह 8 और 25 को सदर अस्पताल में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाता है. जिले भर के दिव्यांग अपनी दिव्यांगता प्रतिशत की जांच कराने आते हैं. जांच के बाद दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिया जाता है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस प्रमाण पत्र का होना जरूरी है. शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने दी.


यह भी पढ़ें : गिरिडीह : खंडोली में छात्र की बर्बर हत्या, पेट्रोल छिड़ककर जलाया जिंदा

Subscribe
Login
0 Comments
