पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नगर थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी पीरटांड़ थाना की पुलिस को भी दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल उपेंद्र लहकार ने बताया कि ऑटो चालक सवारी बैठाने के लिए ऑटो काफी तेज चलाते हैं. इसी वजह से यह दुर्घटना हुई है . इसे भी पढ़े : 122">https://lagatar.in/adanis-wealth-reached-122-billion-wealth-increased-by-118-point-5-billion-in-7-years/">122अरब डॉलर पहुंची अडानी की संपत्ति, 7 साल में 118.5 अरब डॉलर बढ़ी दौलत
ओवरटेक करने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा
जानकारी के अनुसार, कल्पना देवी अपने पुत्र (उपेंद्र लहकार) और पोती (प्रीति कुमारी) के साथ ऑटो से गिरिडीह आ रही थी. इसी दौरान नारायणपुर मोड़ के पास एक गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे कल्पना देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इसे भी पढ़े : Twitter">https://lagatar.in/elon-musks-heart-came-on-twitter-offered-to-buy-the-company/">Twitterपर आया एलन मस्क का दिल, कंपनी को खरीदने के लिए दिया ऑफर [wpse_comments_template]