Search

गिरिडीह : बेंगाबाद में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद-गिरीडीह मार्ग पर शनिवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. इस दुर्घटना में उसकी पत्नी को मामूली चोट पहुंची है. मृत युवक कृष्णा यादव (40 वर्ष) बेंगाबाद पंचायत के मंगरोडीह का रहने वाला था. बताया गया कि कृष्णा यादव अपनी पत्नी को बाइक से लेकर बेंगाबाद बाजार से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान दामोदरडीह गांव से आगे बढ़ने पर अज्ञात वाहन बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया. बाइक सवार युवक और उसकी पत्नी सड़क पर गिर गए. युवक के सिर में गंभीर चोट लगी. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सक ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रेफर कर दिया. गिरीडीह ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. मृत युवक को एक लड़का और तीन छोटी बच्चियां हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-except-dc-ddc-other-officers-of-the-district-are-careless-pn-singh/">धनबाद

: डीसी, डीडीसी को छोड़ जिले के बाकी अधिकारी लापरवाह- पीएन सिंह
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp