Dumari : डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो निवासी युवक संतोष कुमार महतो की मंगलवार की रात सड़क दुघर्टना में मौत हो गई. पिता ने बताया कि संतोष कुमार ने भरखर में 26 फरवरी को ही नई दुकान खोली थी. मंगलवार की देर रात वह बाइक से दुकान से घर लौट रहा था. रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी, जिसमें संतोष की मौत हो गई. बुधवार्र की सुबह कुछ लोगों ने देखा कि सड़क किनारे एक बाइक पड़ी और एक युवक जमीन पर गिरा हुआ है. मुखिया के पति असलम अंसारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई. कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : तोपचांची प्रखंड में 3 स्थानों पर लगा आयुष हेल्थ कैंप, मरीजों का मुफ्त इलाज
[wpse_comments_template]