
गिरिडीह : चुनाव ड्यूटी में जा रही जवानों से भरी बस पलटी, एक की मौत, कई घायल

Giridih : चुनाव ड्यूटी में जा रही आईआरबी जवानों से भरी बस पलट गयी. यह हादसा जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा साइंस कॉलेज के पास मंगलवार की दोपहर में हुआ है. इस हादसे में आईआरबी 9 के एक जवान की मौके पर मौत हो गयी. जबकि चार जवान घायल हो गये हैं. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर बगोदर थाना की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि एसएसटी टूरिस्ट बस जवानों को गिरिडीह से गढ़वा लेकर जा रही थी. तेज गति होने के कारण बस असंतुलित हो गयी और बगोदर के पास हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. [wpse_comments_template]