Giridih : धनवार प्रखंड के जरीसिंघा व गादी पंचायत में पेयजल आपूर्ति के लिए नल-जल योजना के तहत स्थापित जल संयंत्र से लोगों की प्यास नहीं बुझ रही है. 14 करोड़ रुपये की लागत से यह संयंत्र और जल मीनार का निर्माण दोनों पंचायत क्षेत्र के हर घरों में पेयजल आपूर्ति की लिए किया गया था, लेकिन इसकी क्षमता कम होने के कारण पानी की सप्लाई हर घरों में नहीं हो रही है.
आज से 5 वर्ष पूर्व 2016 में संयंत्र और जल मीनार का निर्माण किया गया था. लोगों को उम्मीद थी कि इस योजना से लोगों की प्यास बुझेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. नल-जल योजना का ठेका शिल्पी कंस्ट्रक्शन को दिया गया था. दोनों पंचायतों के जरीसिंघा, खेरवानी, हंडराटांड़, बरोटांड़, नायकडीह, सिंगारडीह, मनगसो, कोरियाडीह, नोकाडीह, गगनपुर, चंदनिया, अरगाली, गादी समेत अन्य गांवों में पेयजल की आपूर्ति इस प्लांट से किया जाना था.
योजना को धरातल पर उतारने के लिए जरीसिंघा, अरगाली और धोबियासिंघा में बड़े-बड़े जल मीनारों का भी निर्माण किया गया. यह जल मीनार महज दिखावे की वस्तु बनकर रह गई है. इन टंकियों से पानी की सप्लाई हर घरों में नहीं की जा रही है. ग्रामीणों ने गर्मी शुरू होने से पहले इस संयंत्र से पेयजल आपूर्ति की मांग की है. पानी की सप्लाई नहीं होने से दोनों पंचायत के ग्रामीण आंदोलन छेड़ेंगे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : उत्पाद विभाग की छापेमारी में 500 लीटर महुआ शराब बरामद
Leave a Reply