जिले में 1796517 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य Giridih : गिरिडीह जिले में एमडीए कार्यक्रम के तहत सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत हुई. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सदर अस्पताल में अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ एसबी मिश्रा भी मौजूद थे. डीसी ने कहा कि पूरे जिले में लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का अभियान 25 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान 1796517 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा का सेवन नहीं करना है. दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है. पहले दिन सोमवार को सभी आगंनबाडी केन्द्र, सीएचसी व पीएचसी पर लोगों को डीईसी व एलबेंडाजोल की खुराक खिलाई गई. शेष बचे हुए व्यक्तियों को 11 फरवरी से 25 फरवरी तक सहिया, सेविका व वॉलेंटियर घर-घर जाकर दवा खिलाएंगे. जिले में कुल 1755 बूथ बनाए गए हैं, जहां 3510 दवा प्रशासक की निगरानी में लोगों को दवा दी जा रही है. अभियान को सफल बनाने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर आरआरटी टीम का गठन किया गया है. यह भी पढ़ें : महाकुंभः">https://lagatar.in/mahakumbh-lakhs-of-people-arrested-on-the-road-hungry-thirsty-and-distressed/">महाकुंभः
रोड अरेस्ट हुए लाखों लोग, भूखे, प्यासे और बेहाल हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

गिरिडीह : डीसी ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का किया शुभारंभ
