Giridih : जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष वीणा मिश्रा ने 8 अगस्त को रिलीज यूटीआरसी की तीसरी बैठक की. व्यवहार न्यायालय सभागार में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय कारागार की तरफ़ से समर्पित बंदियों की सूची में से कुल 350 बंदियों का रिव्यू विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सौरभ कुमार गौतम ने किया. इनमें से 15 बंदियों को चिन्हित कर उनके मामलों पर विचार विमर्श के बाद उचित निर्णय के लिए अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से इनमें 8 बंदियों के मामलों को जमानत के योग समझा और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया. यूटीआरसी के सचिव सौरभ कुमार गौतम ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव बंदियों के लिए सौगात बनकर आई है. न्याय प्रशासन और कारा प्रशासन द्वारा इस अभियान के तहत बंदियों को चिन्हित कर रिलीज़ करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर उप नगर आयुक्त ने की बैठक
Leave a Reply