Giridih : जमुआ थाना क्षेत्र के छकनाडीह गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने 21 अक्टूबर को 6 घरों में छापेमारी कर अवैध महुआ शराब और जावा महुआ जब्त किया. उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार को इस गांव में शराब कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी. उत्पाद विभाग के एएसआई विनोद कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी में पिंटू यादव के घर से साढ़े 30 लीटर तैयार महुआ शराब और चार क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया. सुबोध यादव के घर से साढ़े 50 लीटर महुआ शराब समेत 7 क्विंटल जावा महुआ जब्त किया गया. जीतन पंडित के घर से 40 लीटर महुआ शराब समेत 6 क्विंटल 75 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया. सुदामा पंडित के घर से 40 लीटर महुआ शराब समेत 6 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया. वासुदेव पंडित के घर से 30 लीटर शराब तथा 5 क्विंटल 25 किलोग्राम जावा महुआ जब्त किया गया. संजय राय के घर से 15 लीटर महुआ शराब समेत 1 क्विंटल 80 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया. उत्पाद विभाग की टीम को देखकर सभी 6 कारोबारी भागने में सफल रहे. इन सभी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उत्पाद विभाग ने बरामद शराब और जावा महुआ को नष्ट कर दिया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : विधायक ने गिरिडीह और पीरटांड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया उदघाटन
Leave a Reply