Giridih : अप्रैल महीने में मौसम खुशगवार होता है. वृक्षों में नव पल्लव, आम्रकुंज में कोयल की मधुर आवाज, सुबह की ताजगी भरी हवा से मन खुश हो जाता है. यहां गिरिडीह में इस बार मौसम लोगों को रुला रहा है. तड़के सुबह कोहरा छाया रहता है, कोहरा हटते ही तेज धूप निकल आती है. चिकित्सकों की राय में यह मौसम स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इससे सचेत रहना चाहिए. जिले में कई जगहों से लोगों को बीमार पड़ने की शिकायतें आ रही है. कई स्कूली बच्चों को सिर चक्कर और उल्टी भी हुई है.
बच्चों को हिफाजत से रखने की जरूरत
मौसम को देखते हुए डॉ. अशोक वर्मा ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि यह मौसम बच्चे, बूढ़े, जवान सभी को चपेट में ले रहा है. उन्होंने बच्चों को हिफाजत से रखने की अपील अभिभावकों से की है. तबियत खराब होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए. डॉ. विद्या भूषण ने बताया कि अभी का मौसम स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. इससे सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है. मौसम को देखते हुए खानपान को लेकर भी सतर्क रहना चाहिए. बच्चे, जवान, बूढ़े सभी को मौसम चपेट में ले रहा है.
यह भी पढें : गिरिडीह : पारसनाथ के जंगलों में लगी भीषण आग
[wpse_comments_template]