Giridih: जिले के बगोदर विधानसभा के पूर्व बीजेपी विधायक नागेन्द्र महतो और उनके पुत्र कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यह जानकारी विधायक के पुत्र शशि कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर दी है. पूर्व विधायक ने यह अपील की है कि जो भी मेरे सम्पर्क में आये हैं, वे सभी अपना कोविड जांच करा लें. फिलहाल पूर्व विधायक धनबाद शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल में आइसोलेट हैं.
इसे भी पढ़ें- शाम की न्यूज डायरी |12 April | तेजी से फैल रहा कोरोना| सचिवालय के अफसर की मौत| रांची में 1.25 करोड़ की लूट| सिस्टम की पोल खोलती हाई कोर्ट की टिप्पणी| इसके अलावा पढ़ें दिन भर की 20 खबरें
संपर्क में आये लोग करा लें कोविड टेस्ट
वहीं पूर्व विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों में मायूसी है. लोगों ने उनके और उनके पुत्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. बीजेपी नेताओं ने बताया कि जो भी कार्यकर्ता पूर्व विधायक नागेंद्र महतो के संपर्क में आए हैं. वे जल्द ही अपना कोरोना जांच करवाएंगे.
इसे भी पढ़ें- दोपहर न्यूज डायरी।। 12 अप्रैल।। मधुपुर उपचुनाव, जुबान संभाल कर प्रचार कर रहे खराब रिकॉर्ड वाले नेता।।आज भी मुश्किल है गैस आधारित शवदाह गृह के ठीक होने की उम्मीद, मशीन का 6 बर्नर खराब, रिपेयरिंग जारी।। झारखंड पुलिस के 51 जवान कोरोना संक्रमित।।रांची में व्यवसायी से 1.25 करोड़ रुपये की लूट।। पढ़ें कोरोना से मौत और अंतिम संस्कार में देर पर झारखंड हाईकोर्ट की टिप्पणी।।जामताड़ा में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत।। इसके अलावा झारखंड और देश की कई बड़ी खबरें।।
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...