Giridih : ईस्ट जोन पिकल बॉल चैंपियनशिप का शानदार आगाज सिरसिया के बीएनएस डीएवी विद्यालय परिसर में बुधवार 13 अप्रैल को किया गया. इसका उद्घाटन स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार ने दीप प्रज्वलित और गुब्बारा उड़ाकर किया. उद्घाटन समारोह में विधायक मुख्य अतिथि थे. विशिष्ट अतिथि नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ व जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार थे. अतिथियों का अभिनंदन बच्चियों ने तिलक लगाकर किया. मौके पर बच्चियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया.
चैंपियनशिप में देश के पूर्वी राज्यों सिक्किम, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड की टीमें हिस्सा ले रही है. उद्घाटन के पहले दिन क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया, जिसमें झारखंड के दो, बिहार के दो और छत्तीसगढ़ के एक खिलाड़ी विजेता रहे. विजेता खिलाड़ी सेमीफाइनल खेलेंगे.
अंडर-18 गर्ल्स चैंपियनशिप में में भूमि एकघरा, कृतिका बगेड़िया, बबीता गुरुंग, भूमि गुप्ता, कृतिका कृष्णा, नंदिनी शर्मा और संजना ने शानदार प्रदर्शन किया. विधायक समेत अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : गर्भवती-धात्री महिलाओं व नवजात को समय पर पोषाहार देने का निर्देश
Leave a Reply