Giridih: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार अधिवेशन 30 जुलाई को दिल्ली में होगा, जिसमें गिरिडीह जिले के आठ लोग शामिल होंगे. यह जानकारी संगठन के प्रदेश युवा महासचिव सह अभियंता जीतेन्द्र वर्मा ने 27 जुलाई को दी. बताया कि अधिवेशन का आयोजन राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो एनएचआरसीसीबी द्वारा किया जा रहा है. इसमें कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, न्यायाधीश, आयोग के अध्यक्ष, सदस्य, आईएएस, आईपीएस शामिल होंगे. अधिवेशन की अध्यक्षता गिरिडीह निवासी राष्ट्रीय अध्यक्ष रंधीर कुमार करेंगे. कुमार ने बताया कि अधिवेशन के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले और विशिष्ट अतिथि मंत्री शांतनु ठाकुर होंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण, आदिवासी अधिकार, महिला अधिकार, शिक्षा व अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी. मौके पर एक स्मारिका का विमोचन भी किया जायेगा.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बारिश नहीं होने से सूखने लगी फसल, सब्जियों की कीमत आसमान पर
Leave a Reply