सब प्राइवेट हो जायेगा तो भूख से संतोषी की मौत पर सवाल किससे पूछेंगे आप
गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
गावां रेंजर अनिल कुमार ने ट्रैक्टर मालिक शंकर साव राजोखार निवासी व रामचंद्र राय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जानकारी देते हुए रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गावां प्रखंड के गरहिसांख से शंकर साव सखुया का बोटा अपने ट्रैक्टर से लोड कर के आ रहा है. वहीं रामचन्द्र राय लोकाय के मानपुर से अवैध लकड़ी लदा ट्रैक्टर लेकर आ रहा है. सूचना मिलने पर वनकर्मी को भेज कर दोनों ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इसे भी पढ़ें -हैदराबाद">https://lagatar.in/hyderabad-company-accuses-singh-mansion-of-robbing-40-crore-vehicles-pleading-with-cm/39390/">हैदराबादकी कंपनी ने सिंह मेंशन पर लगाया 40 करोड़ की गाड़ियां लूटने का आरोप, सीएम से गुहार
रेंजर ने ग्रामीणों से की अपील
रेंजर अनिल कुमार ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जंगल से लकड़ी नही काटे अपने अपने क्षेत्र का जंगल बचाये. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार छापेमारी कर वन विभाग में रहे अवैध कटाई को रोकेंगे. मौके पर फोरेस्टर जयप्रकाश यादव, वनरक्षी पवन चौधरी समेत कई वनकर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -अब">https://lagatar.in/now-lic-customers-will-be-able-to-do-maturity-claim-in-any-branch-of-the-country/39410/">अबLIC के ग्राहक देश की किसी भी ब्रांच में कर सकेंगे मैच्योरिटी क्लेम
Leave a Comment