पचंबा थाना पुलिस के क्रियाकलापों पर उठाए सवाल
Giridih : जेबीकेएसएस के सुप्रीमो जयराम महतो मंगलवार को एक केस के सिलसिले में पचंबा थाना प्रभारी से मिलने थाना पहुंचे. लेकिन थाना प्रभारी मौजूद नहीं थे. इस पर जयराम महतो ने फोन पर उनसे बातचीत की. दरअसल, जेबीकेएसएस के गिरिडीह जिला मंत्री इमरान अहमद उर्फ रॉकी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. इमरान ने इसकी लिखित शिकायत पचंबा थाना में की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे जेबीकेएसएस के कार्यकर्ताओं काफी आक्रोश है. थाना परिसर में मीडिया से बातचीत में जयराम महतो ने थाना प्रभारी मिंटू कुमार के क्रियाकलापों पर सवाल उठाया. कहा कि पुलिस मामले को टाल रही है. सूचना देने के बाद भी थाना प्रभारी नदारद रहे. फोन पर संपर्क करने पर उन्हेंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. साइबर पुलिस की टीम काम कर रही है. बहुत जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उन्होंने कहा कि यदि इमरान के साथ कोई घटना घटती है, तो उसके लिए थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे.
यह भी पढ़ें : विपक्ष की बात नहीं करेंगे तो मोदी सरकार नहीं चलेगी: वृंदा करात
Leave a Reply