Giridih: बनियाडीह स्थित सीसीएल डीएवी स्कूल में 21 अप्रैल को इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने लीगल अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया. बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने बच्चों को ट्रैफिक व पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी और बच्चों के सवालों का जवाब दिया. स्कूल कैंपस में सदस्य व डिग्निटरीज ने पौधारोपण किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व इनरव्हील प्रार्थना से हुई. स्वागत भाषण शिक्षक शबाना रब्बानी व संचालन सोनाली तारवे ने किया. ममता बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.अतिथि के तौर पर प्रिंसिपल भैया अभिनव कुमार व एसके सिंह मौजूद थे. मौके पर स्मृति आनंद, तनूजा भूषण, रश्मि गुप्ता, सुनीता शर्मा, सुषमा सिन्हा, दीप्ति सिन्हा आदि मौजूद थे.
Leave a Reply