2014 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था
एसपी अमित रेणु ने बताया कि कार्तिक महतो ने वर्ष 2009 में भूमि विवाद के कारण प्रताड़ित होकर 2014 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. हार्डकोर नक्सली बाबूराम मांझी ने कार्तिक को संगठन में शामिल करवाया था. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कार्तिक महतो एरिया कमांडर अजय महतो के दस्ते का सक्रिय सदस्य रहा है. कार्तिक पीराटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी-हरालाडीह सड़क निर्माण कार्य करवा रहे गणेश कंस्ट्रक्शन के स्टोर कैंप में आग लगाने और मुंशी के साथ मारपीट करने का मुख्य आरोपी है. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-plant-to-remain-closed-on-october-14-and-15-work-to-be-done-on-sunday/">टाटामोटर्स प्लांट 14 और 15 अक्टूबर को रहेगा बंद, रविवार को होगा काम एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था. घर पर छापेमारी करने के कारण नक्सली ने आत्मसमर्पण किया. कार्तिक के खिलाफ गिरिडीह में चार और धनबाद जिले में दो नक्सली घटना को अंजाम देने की प्राथमिकी दर्ज है. कार्तिक गिरिडीह के खुखरा थाना क्षेत्र के बदगावां गांव का निवासी है. इसे भी पढ़ें- जुगसलाई">https://lagatar.in/mo-imtiaz-of-jugsalai-gets-70000-rupees-lime-by-gujarat-firm/">जुगसलाई
के मो इम्तियाज को गुजरात की फर्म ने 70 हजार का चूना लगाया [wpse_comments_template]
Leave a Comment