Search

गिरिडीह : जिप अध्यक्ष के पुत्र के साथ मारपीट मामले में एक गिरफ्तार

Bengabad (Giridih) : गिरिडीह जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी के पुत्र आशीष कुमार ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर गाली-गलौज, मारपीट व वाहन क्षतिग्रस्त करने की शिकायत की थी. आवेदन में उसने कहा है कि होली के दिन वह गिरिडीह से अपने घर नवडीहा जा रहा था. रास्ते में छोटकी खरगडीहा चौक पर होली खेलने वाले की भीड़ जुटी थी. भीड़ को देखते हुए उसने अपने वाहन को साइड से निकाल कर जाने का प्रयास किया. तभी कुछ लोगों ने गाड़ी रोक दी और गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर उसके साथ मारपीट की और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. उसकी सूचना पर बेंगाबाद थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा के साथ मिलकर मामले को शांत कराया. इस घटना को लेकर जिप अध्यक्ष के पुत्र ने मनोज पंडित, आशीष पोद्दार, चंद्रदेव साह, सूरज तुरी नामजद समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में शिकायत दर्ज कराई है. बेंगाबाद थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर आरोपी सूरज तुरी को सोमवार को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-adm-held-a-meeting-with-political-parties-gave-information-about-the-guidelines-of-the-election-commission/">धनबाद

: ADM ने राजनीतिक दलों संग की बैठक, चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की दी जानकारी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp