Pirtand (Giridih) : पीरटांड़ प्रखंड के चतरो गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. डायरिया से गांव के मंटू हांसदा की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग आक्रांत हैं. कुछ दिन पहले मंटू हांसदा के पिता की भी इलाज के अभाव में मौत हो गई थी. डायरिया से पीड़ितों में प्रिया हांसदा, पुरनी टुडू, बारीटांड़ के सोनी सोरेन व अन्य लोग शामिल हैं. मंटू हांसदा की मौत की सूचना मिलने के बाद पीरटांड़ के बीडीओ मनोज कुमार मरांडी स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ चतरो गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली. स्वस्थ्य विभाग की टीम ने गांव के सभी लोगों की जांच कर उन्हें जरूरी दवाएं दीं. परेशानी बढ़ने पर तुरंत स्वस्थ्य केंद्र से संपर्क करने सलाह दी गई.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur : हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच के लिए जेपीसी गठित करे मोदी सरकार – डॉ. अजय कुमार
Leave a Reply