Giridih : डुमरी पुलिस ने चोरी की टैक्टर सहित एक बाइक को जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है जिले के डुमरी थाना अंतर्गत ग्राम जामतारा से 6 जून को सुबह बिना रजिस्ट्रेशन संख्या की एक ब्लू रंग की नया स्वराज ट्रैक्टर चोरी हो गई थी. इस मामले में डुमरी थाना कांड संख्या 73/2023 धारा 379 भादंवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उक्त ट्रैक्टर को बरामद कर करम यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति पीरटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरियाखलार का रहने वाला है. इस दौरान घटना में ट्रैक्टर का स्कॉर्ट कर रहे JH-11H-1143 संख्या की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक भी जब्त की गई है. घटना में पुलिस की छापेमारी जारी है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं बन सकी सड़क