Giridih : जिले के एनएच-114 ए पर फिटकोरियां के पास हरी मिर्च लदे पिकअप वैन संख्या डब्लूबी 37 डी 2674 चारदीवारी के अंदर जा घुसा. दुर्घटना में वैन के चालक समेत उसमें सवार सब्जी व्यापारी बाल-बाल बच गए. वैन पश्चिम बंगाल से हरी मिर्च लेकर बिहार के भागलपुर जा रहा था. वैन चालक अरुण कुमार के अनुसार आगे का चक्का अचानक फट जाने से दुर्घटना हुई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बेंगाबाद थाने को दी. दुर्घटनाग्रस्त वैन के पास चौकीदार को तैनात कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : विधिक जागरूकता शिविर में कैदियों को दी गई कानूनी जानकारी
Leave a Reply