कोडरमा से प्रत्याशी विनोद सिंह के समर्थन में जमुआ में सभा
Jamua (Giridih) : भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलकर सत्ता में आए और 10 सान में देश का बेड़ा गर्क किया है. उनकी सच्चाई सामने आ चुकी है. जनता इस चुनाव में जनता बदलाव के मूड में है. भट्टाचार्य कोडरमा लोकसभा से इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले के प्रत्याशी विनोद सिंह के समर्थन में गुरुवार को जमुआ के इंदिरा गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि लोकसभा के पिछले चार चरणों के चुनाव में इंडिया गठबंधन बेहतर स्थिति में है. इस सरकार का जाना तय है. इलेक्ट्रोल बॉन्ड देश का सबसे बड़ा घोटाला है. कोरोना के दौरान लोगों को दी गई कोविशिल्ड की वैक्सीन में भी बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. लोगों की सेहत पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया गया कि भाजपा और केंद्र सरकार ने ईडी का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को फंसाने का काम किया है.
गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह ने कोडरमा की आवाज संसद में गूंजे इसके लिए जनता का आशीर्वाद मांगा. कहा कि उनकी जीत हुई, तो जनता के मुद्दों को लेकर सड़क से संसद तक मजबूत लड़ाई लड़ेंगे. कमजारों व जरूरतमंदों की आवाज दबने नहीं देंगे. कोडरमा वर्षों से उपेक्षित रहा है. यहां की धरती को सजाने का काम करेंगे. सभा को कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, मंजु कुमारी, आम आदमी पार्टी के कृष्ण मुरारी शर्मा, ओमप्रकाश महतो, देवंती भारती, अजय कुमार मन्टू, रब्बुल हसन, राजद के गिरीन्द्र यादव, झामुमो की गीता हजरा, भाकपा माले के अशोक पासवान, विजय हसन बंटी, अभिमन्यु राम, असगर अली आदि ने संबोधित किया.
यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-48-bottles-of-illegal-liquor-recovered-from-scooter-youth-arrested/">गोड्डा
: स्कूटी से 48 बोतल अवैध शराब बरामद, युवक गिरफ्तार
: स्कूटी से 48 बोतल अवैध शराब बरामद, युवक गिरफ्तार
[wpse_comments_template]