Search

गिरिडीह पुलिस ने पशु लदे कंटेनर को किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Giridih :  पशु तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने शनिवार देर रात डुमरी थाना क्षेत्र से मवेशी लदे कंटेनर को को जब्त किया है. जब्त कंटेनर से करीब 45 मवेशी बरामद किये गये हैं. वहीं पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गौरतलब है कि गिरिडीह पुलिस ने बीते चार माह में 950 मवेशियों को तस्कर से मुक्त कराया है.

डुमरी के रास्ते मवेशियों को धनबाद ले जाया जा रहा था

जानकारी के अनुसार,  एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि कि डुमरी के रास्ते मवेशियों को धनबाद ले जाया जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने डुमरी थाना क्षेत्र में पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोका, तो ट्रक चालक भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें भारी संख्या में मवेशी लदे थे. जिसे वधशाला के लिए लेकर जाया जा रहा था. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp