
गिरिडीह पुलिस ने पशु लदे कंटेनर को किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Giridih : पशु तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने शनिवार देर रात डुमरी थाना क्षेत्र से मवेशी लदे कंटेनर को को जब्त किया है. जब्त कंटेनर से करीब 45 मवेशी बरामद किये गये हैं. वहीं पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गौरतलब है कि गिरिडीह पुलिस ने बीते चार माह में 950 मवेशियों को तस्कर से मुक्त कराया है.