पड़ोसी ने रात में घर में घुसकर 8 हजार चुराने का लगाया है आरोप
Bengabad (giridih) : बेंगाबाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिशनपुर से चोरी के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी मुरली मंडल की गिरफ्तारी बिशनपुर स्थित उसके घर से 18 सितंबर को हुई है. आरोपी पर पड़ोसी के घर में घुस कर 8 हजार रुपये चोरी करने का आरोप है. गिरफ्तार युवक के विरुद्ध उसके पड़ोस में रहने वाले हरि मंडल ने बेंगाबाद थाने में शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आवेदन में कहा गया है कि 16 सितम्बर की रात मुरली मंडल अपने पड़ोसी हरि मंडल के घर चोरी की नीयत से घुसा था. घर में खट-पट की आवाज़ सुनकर घर वाले जाग गए. घर वालों की आवाज़ सुनकर आरोपी एक कोने में दुबक गया. घर वाले चोर-चोर का हल्ला करते हुए उसे ढूंढने लगे. आवाज़ सुनकर अन्य ग्रामीण भी जग गए. चारों तरफ से घिरता देख आरोपी युवक अचानक दरवाजे के पीछे से निकल कर भाग खड़ा हुआ. जिसके बाद घर के मालिक हरि मंडल ने आरोपी के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई. आवेदन में घर में रखे 8 हजार रुपये चोरी कर भागने का आरोप लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह : पचंबा पुलिस ने पांच किलो गांजा के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]