Search

गिरिडीह पुलिस ने सड़क दुर्घटना मामले का किया खुलासा, पांच गिरफ्तार

Giridih: जिले के पचंबा थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. पचंबा के नावाडीह के पास तीन अक्टूबर की सुबह दुर्घटना हुई थी. इसमें एक युवक की मौत हो गयी थी. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=kvlo-DmxGIM

नावाडीह के पास हुई थी दुर्घटना

बताया जाता है कि विगत 3 अक्तूबर की सुबह पचंबा के नावाडीह के पास एक एक्सयूवी वाहन और बाइक में सीधी टक्कर हुई थी. दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत भी हुई थी. जबकि दो अन्य युवक घायल हुए थे. जिस वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी थी, उस पर पुलिस का बोर्ड लगा था. साथ ही अवैध शराब भी लदा था. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन कर वाहन की पूरी जांच करने के लिए बिहार भेजा था. टीम ने इस मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर के रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में रंजीत ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने सहयोगियों का नाम भी बताया. इसे भी पढ़ें- घूस">https://lagatar.in/in-the-case-of-taking-bribe-the-ssp-has-given-line-to-circle-inspector-mohan-pandey/">घूस

लेने के मामले में SSP ने सर्किल इंस्पेक्टर मोहन पांडेय को किया लाइन हाजिर
बताया जाता है कि उसी आधार पर पुलिस ने पूरे कांड का खुलासा कर दिया. एसपी अमित रेणु ने बताया कि पूरे मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें मुजफ्फरपुर के रंजीत कुमार, धनबाद के सुशील कुमार टुडू, गिरिडीह के कमल सिंह, बिरन कुमार मंडल और धनबाद के ही शंभू टुडू को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 5 सौ पीस शराब की बोतल बरामद हुई है. इसके अलावा भारी मात्रा में अवैध शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-cataract-operation-of-22-people-took-place-in-the-camp-organized-in-the-city-council-office/">चक्रधरपुर

: नगर परिषद कार्यालय में आयोजित शिविर में 22 लोगों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp