Advertisement

गिरिडीह : डुमरी में पुलिस की छापेमारी, खेत में लगी गांजा की फसल नष्ट, 2 गिरफ्तार

Dumri (Giridih) : डुमरी थाना क्षेत्र के सासरखो टोला गोराडीह में पुलिस से शुक्रवार को छापेमारी कर बड़े पैमाने पर हुई गांजा की खेती  नष्ट कर दी. वहीं, गांजा की खेती करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस को उक्त क्षेत्र में गांजा की खेती करने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में छापेमारी की गई. सासरखो गांव के गोराडीह टोले में गांझो महतो, मुरली प्रसाद वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा व गजेन्द्र प्रसाद वर्मा के घर के पीछे खेत में बड़े पैमाने पर गांजा की खेती की गई थी. पुलिस के अनुसार, खेतों में 500 से 600 गांजा के पौधे लगे थे. अनुमान के आधार पर फसल तैयार होने पर करीब 200 किलोग्राम गांजा निकलता, जिसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपए मिलती. पुलिस ने अवैध गांजा की खेती करने वाले दो लोगों को पकड़कर थाना ले गई. वहीं, चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-took-away-the-statue-of-vivekananda-installed-in-sindri-college-without-permission/">धनबाद

: सिंदरी कॉलेज में बिना अनुमति लगी विवेकानंद की प्रतिमा उठा ले गई पुलिस
[wpse_comments_template]