तीन पेटी शराब बरामद
जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह-जमुई मुख्य मार्ग के सुखलजोरिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसमें दो वाहनों को रोका गया. चेकिंग में इनोवा और बलेनो से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया. दोनों वाहन से करीब तीन पेटी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने कार में सवार बोकारो के धर्मेंद्र कुमार सिंह और देवाशीष कुंडू को गिरफ्तार किया. इसे भी पढ़ें-टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-plant-to-remain-closed-on-october-14-and-15-work-to-be-done-on-sunday/">टाटामोटर्स प्लांट 14 और 15 अक्टूबर को रहेगा बंद, रविवार को होगा काम
छापेमारी जारी रहेगी
बताया जाता है कि शराबबंदी के बाद बिहार में झारखंड के रास्ते अवैध शराब पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज पुलिस ने छापेमारी की. देवरी थाना के पुलिस इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी ने बताया कि जिले के पुलिस कप्तान के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी. शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद है. इसे भी पढ़ें- जुगसलाई">https://lagatar.in/mo-imtiaz-of-jugsalai-gets-70000-rupees-lime-by-gujarat-firm/">जुगसलाईके मो इम्तियाज को गुजरात की फर्म ने 70 हजार का चूना लगाया [wpse_comments_template]
Leave a Comment