Search

गिरिडीह : तीन अवैध लकड़ी मिल में छापामारी, मशीन और 5 लाख से ज्यादा की लकड़ी जब्त

Giridih : गिरिडीह">https://en.wikipedia.org/wiki/Giridih">गिरिडीह

पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित तीन लकड़ी मिल में छापेमारी की गई. इसमें मशीन सहित करीब पांच लाख रुपए की अवैध लकड़ी जब्त की है. तीनों अवैध लकड़ी मिल संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल के खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत बेंगाबाद थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित तीन लकड़ी मिल में छापेमारी की गई है. तीनों लकड़ी मिल की मशीन और अवैध लकड़ी जब्त की गई है. छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया से एक और चक्रदाहा गांव से दो अवैध लकड़ी मिल में छापा मारा. मिल से मशीन और भारी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त की गई है. जब्त अवैध लकड़ी की कीमत 5 लाख से ज्यादा बताई जा रही है.

वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में अवैध तरीके से लकड़ी मिल संचालित किए जाने की खबर मिल रही थी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. डीएफओ ने बताया कि फिटकोरिया में लुकमान मियां और चक्रदाहा में सुभाष सिंह और रामरतन सिंह द्वारा अवैध लकड़ी मिल चलायी जा रही थी. तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इधर एक साथ तीन अवैध लकड़ी मिल में छापेमारी की खबर से अवैध कारोबारियों में हड़कंप है. छापेमारी दल में डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, रेंजर अजय कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान और वनरक्षी मौजूद रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp