Giridih: गिरिडीह के सामने कोविड सैंपल जांच को लेकर विचित्र स्थिति पैदा हो गई है. सदर अस्पताल में आरटी-पीसीआर (rt-pcr) सैंपल जांच की व्यवस्था नहीं है. वहीं जिले से भेजी जा रही सैंपल धनवाद के बाद रांची से भी लौटा दी गई है. सप्ताह भर पूर्व करीब 1500 rt-pcr सैंपल धनबाद से लौटा दी गई. उसके बाद सीएस ने सैंपल रांची भेजने की व्यवस्था की पर वहां से भी निराश होना पड़ा. सीएस डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि सोमवार को गिरिडीह से 2000 rt-pcr सैंपल रांची लैब में भेजी गई पर 300 सैंपल रखकर 1700 लौटा दी गई. बुधवार को सभी प्रखंड़ों में कोविड जांच शिविर आयोजित की गई पर जांच के लिए ली गई सैंपल कहीं नहीं भेजी गई. सीएस ने बताया कि सैंपल 1 माह तक भी खराब नहीं होगा, पर जांच में कोई संक्रमित निकला तो इतने दिनों में वह कई को संक्रमित कर देगा. धनबाद में सोमवार से जांच का आश्वासन मिला है. इधर बरमोरिया में इंस्टॉल की गई rt-pcr मशीन को भी शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह : गपई गांव से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
Leave a Reply