Search

गिरिडीह : सीसीएल क्षेत्र में पेयजल की किल्लत, 1 किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा पीने का पानी

Giridih : गर्मी के दस्तक देते ही गिरिडीह सीसीएल क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है. लोगों को पीने की पानी की किल्लत होने लगी. लोग दूर- दूर से पानी लाने को मजबूर हो गये है. सीसीएल क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने सीसीएल प्रबंधन और सरकार से पेयजल की व्यवस्था करमने की मांग की है.

गर्मी के दस्तक के साथ ही पेयजल की समस्या भी शुरू हो गयी

गिरिडीह सीसीएल क्षेत्र के कई गांव के लोग गर्मी के दस्तक के साथ ही पेयजल की समस्या से जूझने लगे है. आलम यह है कि लोगों को एक से डेढ़ किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल क्षेत्र में गर्मी की शुरुआत होते ही कुएं सुख जाते है. और चापानल बेकार हो जाते है. लोग पेयजल के लिए केवल सप्लाई पानी पर ही निर्भर रहना पड़ता है.गिरिडीह का सीसीएल क्षेत्र सदर प्रखंड में स्थित है. इस क्षेत्र में बनियाडीह,कोपा, प्रेमनगर, जोगीटांड,चिलगा,एकदोनी आदि गांवो में पेयजल की समस्या उतपन्न हो जाती हैं.

जानें ग्रामीण क्या कहते हैं

प्रेमनगर निवासी साधु दास ने बताया कि सीसीएल क्षेत्र में पेयजल एक बड़ी समस्या है. सप्लाई पानी बाधित हो जाने पर लोगों को दूषित पानी पीना पड़ता है.

कोपा गांव निवासी विजय दास ने बताया कि एक किलोमीटर दूर से पीने का पानी ढोकर लाना पड़ रहा है. सप्लाई पानी बंद होने पर और ज्यादा परेशानी होती हैं. उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से अविलंब पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है.

छात्र प्रवीण कुमार ने बताया कि पानी की इतनी किल्लत है कि पढ़ाई छोड़कर पानी लेने जाना पड़ता है. उन्होंने भी राज्य सरकार से पेयजल की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है.

इस संबंध में बीजेपी के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई पेयजलापूर्ति योजनाओं को धरातल पर उतारा था.  जिससे उस क्षेत्र पेयजल की समस्या काफी कम हुई थी . वर्तमान में पेयजल की समस्या एक बार फिर गंभीर होते जा रही हैं . इस दिशा में स्थानीय विधायक और राज्य सरकार को ध्यान देने की जरूरत है .

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp