गांडेय में झामुमो की आभार सभा
Gandey (Giridih) : गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड के पिंडाटांड़ में मंगलवार को झामुमो की आभार सभा हुई. सभा में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के मंत्री हफीजुल हसन व स्थानीय विधायक कल्पना सोरेन ने शिरकत की. मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि राज्य में सिंचाई की व्यवस्था कम होने के कारण किसानों को खेती के लिए वर्षा पर निर्भर रहना पड़ता है. राज्य सरकार हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुचाने की योजना बना रही है. लोगों को अब पेयजल की समस्या से भी जूझना नहीं पड़ेगा. हर घर तक नल से पानी पहुचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की लोकप्रियता से एनडीए गठबंधन घबरा गया है.
राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार संकल्पित- कल्पना
स्थानीय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है. सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है. सरकार के कामकाज से जनता खुश है. हर महीने मंईयां सम्मान योजना की राशि मिलने से महिलाएं काफी खुश हैं. राज्य के लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल विछाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि गांडेय की जनता के हर सुख-दुख में वह हमेशा खड़ी रहेंगी. जनता ने मुझे दूसरी बार विधायक बनाया है. गांडेय विधानसभा के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगी. मौके पर झामुमो के गिरिडीह जिलाध्यक्ष संजय सिंह, महासचिव महलाल सोरेन,हीरालाल मुर्मू, दिलीप मंडल, फरदीन इम्तियाज अहमद, हेंगामुनि मुर्मू, गोपीन मुर्मू, चांदमल मरांडी, भेरोव वर्मा, राजेश सिंह, बैजनाथ राणा, केसर मुर्मू, दशरथ किस्कू, नवीन वर्मा आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : JEE">https://lagatar.in/prohibitory-order-within-300-meter-radius-of-examination-centers-regarding-jee-main-exam/">JEE
Main परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों की 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3