Giridih : मौसम ने करवट बदली है. 25 मई की दोपहर ओला वृष्टि के साथ झमाझम बारिश हुई. आसमान बादल से घिर गया था. तेज हवा भी बही. बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. विगत एक सप्ताह से लोग गर्मी से परेशान थे. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था. सुबह 10 बजे के बाद तेज धूप के कारण घर से निकलना मुश्किल हो जाता था. सड़कों पर कम ही लोग नजर आते थे. रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत है. इस नक्षत्र में बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं. युवा किसान खुर्शीद अनवर हादी ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत में किसान किसान धान की बीज बोने के लिए खेतों की जुताई शुरू कर देते है. इस समय बारिश होने से किसानों को जमीन तैयार करने में सहूलियत होगी. हालांकि बारिश और ओला वृष्टि से जेठुआ फसल को नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़ें : बगोदर : मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए: पूर्व विधायक
[wpse_comments_template]