एसपी पहुंचें अस्पताल
घटना के संबंध में डीएसपी संजय राणा ने बताया कि बगोदर थाना में एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया था . बगोदर थाना कांड संख्या 231/2021 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है . बगोदर थाना का एक अधिकारी आज लोडेड देशी कट्टा की जांच करवाने सार्जेंट मेजर के पास गिरिडीह पुलिस लाइन आया हुआ था . सार्जेंट मेजर ने अपने मुंशी अजय कुमार यादव से कहा कि लोडेड देशी कट्टा को रख लिया जाए . कल इसकी जांच करने का आदेश दिया जाएगा . इसी दौरान मुंशी अजय कुमार यादव से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई . गोली उसके पैर में जा लगा और खून बहने लगा .आनन_फानन में उसे नवजीवन नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया . घटना की सूचना मिलने पर एसपी अमित रेणु, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी नवजीवन नर्सिंग होम पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली . यह भी पढें : धनबाद">https://lagatar.in/clouds-rain-in-dhanbad-cold-after-four-days/">धनबादमें बरसे बादल, चार दिन बाद कड़ाके की ठंड [wpse_comments_template]