Giridih: गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग स्थित मुफ्फसिल थाना के बंदरकुप्पी के पास 24 अप्रैल को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पहुंच स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत कार्य चलाया. चारो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
कैसे घटी घटना
बगोदर थाना क्षेत्र के अटका के रहने वाले मो सरफुद्दीन व खलील परिवार के साथ 407 सवारी गाड़ी से सामान लेकर महेशमुंडा अपने जीजा ताहिर खान के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहें थे. इसी दौरान बंदरकुप्पी गांव में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर से चकमा खाकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 60 वर्षीय सरफुद्दीन की मौत मौके पर ही हो गई. इलाज के क्रम में 44 वर्षीय मो खलील की भी मौत हो गई. जबकि 11 वर्षीय सरफराज, 10 वर्षीय मनीषा खातून समेत अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए. एसडीपीओ अनिल सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान भी घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में दंपत्ती का शव बरामद , जांच में जुटी पुलिस
Leave a Reply