Gawan (Giridih) : गावां में शनिवार को बीडीओ महेंद्र रविदास की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को वोट के लिए जागरूक किया गया. रैली प्रखंड मुख्यालय से निकलकर ब्लॉक मोड़ होते हुए प्लस टू हाई स्कूल पहुंची. प्रखंड में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर बीडीओ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. इसी क्रम में इस रैली का आयोजन किया गया. मतदान करेगा हर व्यक्ति तभी बढ़ेगी देश की शक्ति जैसे नारों से वातावरण गूंजित रहा. लोगों से अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करने की अपील की गई. मतदाता जागरूकता शपथ का भी आयोजन किया गया. बीडीओ ने सभी मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. 18 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को अपने-अपने क्षेत्र में बनाए गए मतदान केंद्रों में जाकर जरूर मतदान करने के लिए कहा गया. रैली में अनिल कुमार, संजू देवी, ज्योति देवी, पंकज कुमार, भिखदेव पासवान, पंकज कुमार, भीम कुमार समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे.
यह भी पढ़ें : आपके बच्चों का भविष्य बेहतर करना चाहता हूं, एक मौका देंः अजय नाथ शाहदेव
Leave a Reply