Search

गिरिडीह बनेगा राज्य का पहला सोलर सिटी, हर घर होगा रोशन

Giridih: झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को प्रेस वार्ता किया. उन्होंने गिरिडीह को सोलर सिटी बनाये जाने के सरकार के फैसले के बारे में विस्तार से बताया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=f_jVlU-L32M

विधायक सुदिव्य ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने गिरिडीह को सोलर सिटी के रूप में चयन किया है. गिरिडीह राज्य का पहला सोलर सिटी होगा. गिरिडीह शहरी क्षेत्र में 41 मेगावाट बिजली की खपत है. सोलर संरचना का निर्माण 41 मेगावाट बिजली को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. बताया कि शहर में लगभग तीस हजार घरों में सोलर पैनल लगाया जाएगा. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-plant-to-remain-closed-on-october-14-and-15-work-to-be-done-on-sunday/">टाटा

मोटर्स प्लांट 14 और 15 अक्टूबर को रहेगा बंद, रविवार को होगा काम

बिजली की समस्या दूर होगी

कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से गिरिडीह शहरी क्षेत्र की जनता खुश है. इससे बिजली की समस्या दूर हो जाएगी. उन्होंने बताया कि तीन लाख प्रति वर्ष से कम आय वालों को सरकार शत प्रतिशत अनुदान पर सोलर पैनल देगी. अन्य लोगों को 70 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पैनल मिलेगा. विधायक ने हेमंत सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया. इसे भी पढ़ें- बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-sent-216740-gratitude-letters-pm-modi-jharkhand/">बीजेपी

ने झारखंड से पीएम मोदी को भेजा 2,16,740 आभार पत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp