Gandey (Giridih) : गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के ठाडीमहुआ गांव में शनिवार की सुबह डायरिया से एक महिला पतिया देवी की मौत हो गई. 53 वर्षीया पतिया देवी झगरू भोक्ता की पत्नी थी. ज्ञात हो कि गांव के झगरू भोक्ता का परिवार बीते पांच दिनों से डायरिया से पीड़ित है. झगरू भोक्ता और उसके बेटे दीपक भोक्ता का इलाज धनबाद के अस्पताल में चल रहा है. अन्य पीड़ितों में बहू शांति देवी और उसका डेढ़ साल का बेटा अर्जुन भोक्ता शामिल है. गांव में डायरिया फैलने की खबर गांडेय स्वास्थ्य टीम को बीते गुरुवार को मिली थी. इसके बाद स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची थी और जांच-पड़ताल कर पीड़ित परिवार के घर के अगल-बगल फैली गंदगी व जल जमाव के आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया था. झगरू भोक्ता की पत्नी की मौत की सूचना पर गांडेय सीएचसी की टीम शनिवार को गांव पहुंची और पीड़ित व्यक्तियों का इलाज किया. साथ ही उन्हें बीमारी से बचाव के उपाय भी बताए.
गांडेय सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबू काशिफ हसन ने बताया कि परिजनों के अनुसार, महिला 2 साल से बीमार चल रही थी. इसी दौरान 10 दिन पहले डायरिया की चपेट में आ गई थी. उसका इलाज स्थानीय क्लिनिक में चल रहा था. गांव पहुंची मेडिकल टीम जांच के लिए अहिल्यापुर मोड़ स्थित उक्त क्लिनिक भी गई थी, लेकिन क्लिनिक बंद था. डॉ अबू कासिफ ने बताया कि टीम गठित कर उक्त क्लिनिक की जांच की जायेगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : ऑल्टो कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, पति-पत्नी और बच्चा गंभीर
Leave a Reply