अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया दिशा-निर्देश
Giridih : गिरिडीह जिला समाहरणालय सभागार में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना को लेकर सोमवार को बैठक. डीसी ने बताया कि 21-50 वर्ष की महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण, महिला सशक्तिकरण, उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए राज्य सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है. उन्होंने जिले की महिलाओं से योजना का शत-प्रतिशत लाभ उठाने की अपील की. कहा कि योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप 1000 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं योजना का लाभ ले सकें. कहा कि आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराने से स्वीकृति तक की सभी कार्रवाई निःशुल्क होगी. आवेदिका को कही भी किसी भी स्तर पर शुल्क जमा नहीं कराना होगा. योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए जिले 5 जागरूगता रथ चलाए जाएंगे. स्थानीय समाचारपत्रों व आकशवाणी के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बोकारो : मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा पर सहमति, आंदोलन खत्म
[wpse_comments_template]