लॉन्ड्रिंग मामला : पंकज मिश्रा और बच्चू यादव के खिलाफ आरोप गठित
सांसद को पत्र लिख पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग
लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने चतरा सांसद सुनील सिंह को पत्र लिखकर टोरी-बालूमाथ-शिवपुर नए रेलवे लाइन पर पैसेंजर ट्रेन का जल्द से जल्द परिचालन कराये जाने की मांग की है. यह उन्होंने इस मांग को बालूमाथ समेत इस क्षेत्र में निवास करने वालों की एक चीरप्रतीक्षित मांग बतायी. उन्होंने अपने पत्र में यह लिखा है कि आपके संसदीय क्षेत्र के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत आने वाले बालूमाथ रेलवे स्टेशन से रेलवे को कोयले की ढुलाई से करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त हो रहा है, जो हम सबके लिए भी एक बड़ी उपलब्धि और खुशी की बात है. परंतु बालूमाथवासियों के लिए यह दुर्भाग्य है कि इस रेलवे स्टेशन में आम नागरिकों के लिए एक भी पैसेंजर ट्रेन रेलवे के द्वारा नहीं चलाया जाता है, जिससे यहां के लोगों में निराशा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने सांसद से अनुरोध किया है कि आम नागरिकों की सुविधा और जनहित को देखते हुए टोरी से बालूमाथ होते हुए शिवपुर तक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाए. पैसेंजर ट्रेन के परिचालन से एक तरफ जहां आम लोगों को सहूलियत होगी, वहीं दूसरी ओर उससे रेलवे को राजस्व भी प्राप्त होगा.फैंसी क्रिकेट मैच में पत्रकार से जीती पुलिस की टीम
[caption id="attachment_538394" align="alignnone" width="600"]alt="फैंसी क्रिकेट मैच में पत्रकार से जीती पुलिस की टीम" width="600" height="267" /> फैंसी क्रिकेट मैच में पत्रकार से जीती पुलिस की टीम[/caption] बालूमाथ : गणतंत्र दिवस के मौके पर बालूमाथ उच्च विद्यालय मैदान में सद्भावना मैच में पुलिस एकादश ने पत्रकार एकादश को 48 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट पर 132 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलते हुए पत्रकार एकादश की टीम निर्धारित ओवर में 84 रन ही बना सकी. पुलिस एकादश की तरफ से 17 रन व दो विकेट लेने वाले सुजीत कुमार को मैंन ऑफ द मैच चुना गया. विजेता टीम को ट्रॉफी तथा मेडल देकर युवा समाजसेवी मुजम्मिल हुसैन के द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर बोलते हुए बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज को बेहतरीन संदेश जाता है. हार और जीत दो अलग अलग पहलू हैं, परंतु खेल की अच्छाईयों को सकारात्मक रूप से अपने जीवन में उतारना है. बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार ने ऐसे आयोजनों के लिए बालूमाथ वासियों को बधाई दी. बारियातु थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी ने खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन कमरुल आरफी ने किया. मैच के आयोजन में युवा समाजसेवी मुजम्मिल हुसैन, मो. इमरान, मो. ज़फ़र इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही. मौके प्रेम प्रसाद गुप्ता, जावेद अख्तर, मो. ज़हूर, शकील ज़ैदी, मो. मीनू, शाहनवाज समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-police-attacked-in-dokidih-village-4-injured-including-inspector/">जामताड़ा
: डोकीडीह गांव में पुलिस पर हमला, इंस्पेक्टर समेत 4 घायल [wpse_comments_template]