Ranchi : सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू होने में 2 दिन शेष रह गए हैं. 15 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा को लेकर जी एण्ड एच हाई स्कूल के प्राचार्य दिलीप कुमार झा ने छात्रों से जरूरी टिप्स साझा किए हैं. प्राचार्य दिलीप कुमार झा ने बताया कि परीक्षा में छात्रों को सबसे पहले शांत-चित्त होकर प्रश्नों को पढ़ना चाहिए. जिस प्रश्नों के उत्तर की जानकारी हो, छात्रों को पहले उन्हीं प्रश्नों के उत्तर लिखनी चाहिए. ध्यान रखें कई प्रश्नों का उप-प्रश्न या सब-प्रश्न भी पूछे जाते हैं, उनका अच्छी तरह उत्तर दें. इससे उत्तर पुस्तिका जांच कर रहे एग्जामिनर प्रभावित होते हैं और इससे आपके अंक प्रभावित होते हैं. मॉडल प्रशनपत्रों का अभ्यास करें और समय प्रबंधन का ख्याल रखें और याद रखें कि आगे बढ़ने के लिए कांटे भरे रास्तों पर चलना पड़ता है, हमें कभी भी रुककर हार नहीं मानना चाहिए बल्कि सतत प्रयास करने रहना चाहिए.
इसे भी पढ़ें –झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 से, 27 फरवरी को पेश होगा बजट
[wpse_comments_template]