पोड़ेयाहाट थाना पुलिस ने वाहन का पीछाकर पकड़ा
Godda : पोड़ेयाहाट थाना पुलिस ने झारखंड-बिहार की सीमा पर कमराडोल के पास सफारी कार से 21 सितंबर को बीस पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि अवैध शराब को हंसडीहा के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने कमराडोल के समीप दांडे मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी क्रम में सफारी गाड़ी संख्या डब्ल्यूबी 26 के 1824 वहां से तेजी से निकलकर भागने लगी. पुलिस ने पीछा किया, तो गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. ड्राइवर गाड़ी से निकलकर फरार हो गया.
पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर थाना ले आई. तलाशी में गाड़ी पर बोतलों में भरी अंग्रेजी शराब की बीस पेटियां बरामद की गई. शराएब का बाजार मूल्य ढाई लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है. गाड़ी मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : डीसी ने अधिकारियों को दिया योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश
[wpse_comments_template]