Godda : पोड़ैयाहाट थाना अंतर्गत उच्च विद्यालय रघुनाथपुर में लगे एक दर्जन से अधिक कंप्यूटर सेट की चोरी हो गई है. घटना से आक्रोशित बच्चों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया. विद्यालय में सरकार की ओर से हाल ही में एक दर्जन से अधिक कंप्यूटर सेट के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक संसाधन उपलब्ध करवाए गए थे. बुधवार की सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो स्कूल में लगे सभी कंप्यूटर सेट गायब थे. सारा सेट चोरी कर लिए जाने से छात्र आक्रोशित हो गए और गोड्डा-पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.


बच्चे देर तक सड़क पर हो हंगामा करते रहे. पोड़ैयाहाट थाना पुलिस के पहुंचने के बाद मामला को शांत कराया गया. पुलिस ने इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया है. गौर करने वाली बात यह है कि इस विद्यालय के आस पास के दो अन्य विद्यालयों में पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसमें विभाग से ही कुछ लोग मिले हुए हो.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : महगामा के टायर कारोबारी से मांगी गई पच्चीस लाख की रंगदारी