Search

गोड्डा : विधायक समेत उनके तीन करीबियों के आवास पर ईडी की छापेमारी

Godda : ईडी की अलग-अलग टीम 30 मई की सुबह से गोड्डा पहुंच कर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनके करीबियों के आवास पर छापेमारी कर रही है. जिन करीबियों के आवास पर छापेमारी की जा रही है उनमें विधायक के पीए देवेंद्र पंडित, ठेकेदार श्याम सुंदर यादव और गोड्डा सदर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी मनोज कुमार यादव शामिल हैं. छापेमारी के दौरान विधायक व करीबियों के आवास की तलाशी की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की छापेमारी झारखंड में कुल 12 जगहों पर हो रही है, जिसमें रांची में 4 जगह और देवघर व आसपास के क्षेत्रों में 8 स्थान शामिल हैं. छापेमारी का वजह प्रदीप यादव व उनके करीबियों पर आयकर से संबंधित मामला बताया जा रहा है. आयकर विभाग ने विगत वर्ष नबंवर 2022 में भी विधायक के आवास पर छापेमारी की थी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=652192&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : पुलिस ने किया पिपिंग सेरेमनी का आयोजन [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp